सड़क सुरक्षा पखवाड़ा प्रचार वाहन को किया रवाना – 31 जुलाई तक चलेगा पखवाड़ा, वाहन चालकों को किया जायेगा जागरूक

फतेहपुर। वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग की ओर से मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए प्रचार वाहन को उपसंभागीय परिवहन कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह प्रचार वाहन सड़क पर भ्रमण कर पंपलेट आदि वितरित कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगा।
कार्यक्रम में परिवहन, पुलिस, चिकित्सा, पीडी परिवहन निगम, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, ट्रक, बस ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष तथा स्वयंसेवी संस्थान के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। जनमानस को सड़क सुरक्षा की शपथ ग्रहण कराकर सड़क सुरक्षा जागरूकत प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर उप संभागीय परिवहन कार्यालय से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन यात्रीकर अधिकारी सुरेन्द्र सिंह व इंडिया मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के संचालक सुशील उमराव ने संयुक्त रूप से किया। क्षेत्राधिकारी (यातायात) दिनेश मिश्रा ने यातायात नियमों का पालन करने तथा घायलों का त्वरित इलाज हेतु पुलिस द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता के विषय में अवगत कराया। इसके अलावा एआरएम रोडवेज विपिन अग्रवाल, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी एके सील, जिला क्षयरोग अधिकारी शहाबुद्दीन ने उनके विभागों से संबंधित सडक सुरक्षा के प्रमुख बिन्दुओं यथा रोडवेज चालकों से संबंधित विषय पर रोड इंजीनियरिंग, गोल्डेन ऑवर, गुड सेमेरिटन इत्यादि के विषय में विस्तार से चर्चा की। अंत में एआरटीओ प्रशासन पुष्पांजलि मित्रा गौतम ने उपस्थित सभी अधिकारियों व अन्य सम्मानित लोगों को धन्यवाद देने के साथ उपस्थित जनमानस से अपील किया कि 31 जुलाई तक होने वाले सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों में पूरी ऊर्जा के साथ प्रतिभाग करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.