फतेहपुर। सावन का महीना चल रहा है। जिले भर के शिवमंदिर भक्तों से गुलजार हैं। सुबह-शाम दोनों पहर जयकारों की गूंज से आस-पास का वातावरण भी भक्ति के माहौल से सराबोर हो जाता है। पहले सोमवार से भगवान शिव की पूजा अर्चना का जो दौर शुरू हुआ वह दूसरे सोमवार भी बदस्तूर जारी रहा। शहर के प्रमुख मंदिर सिद्धपीठ तांबेश्वर में महिला व पुरूषों ने लाइन में लगकर भोले शंकर के दर्शन किए।
सोमवार को भोर से ही भगवान शंकर की पूजा अर्चना व दर्शन के लिए भक्तों की लाइन लग गई। सबसे पहले कांवरियों ने गंगाजल से जलाभिषेक किया। इसके साथ पूजा-अर्चना का सिलसिला और तेज हो गया। बेलपत्र, फूल, धतूरा, दूध-दही समेत पूजा में लगने वाली अन्य सामग्री के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना भक्तों ने की। भक्तों ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना भी की। बताते चलें कि रविवार को कई शिवभक्त भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए भृगुधाम भिटौरा ओमघाट पर पहुंचे थे और वहां से भोर के समय ही गंगा जल लेकर तांबेश्वर मंदिर पहुंच गए। सबसे पहले कांवरियों ने ही जलाभिषेक किया। तांबेश्वर मंदिर के अलावा कृष्ण बिहारी नगर स्थित बडे महादेवन, मसवानी स्थित कालिकन मंदिर, शीतलन आदि मंदिरों में भोले शंकर की पूजा अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिरों के बाहर प्रसाद एवं पूजा सामग्री के साथ ही खाद्य पदार्थ, घरेलू सामग्री व महिलाओं की श्रृंगार संबंधित सामग्री की दुकाने सजी रहीं। महिलाओं ने जहां खरीददारी की वहीं बच्चे खाद्य पदार्थों का लुत्फ लेते रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रमुख मंदिरों के बाहर पुलिस बल भी तैनात रहा।