अन्तर्जनपदीय वाहन एवं मोबाइल चोर गिरोह का एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को 5000/- रूपये से पुरूस्कृत किया गया।

न्यूज़ वाणी इटावा अन्तर्जनपदीय वाहन एवं मोबाइल चोर गिरोह के एक सदस्य को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
कब्जे से चोरी की गयी तीन मोटरसाइकिल, 05 मोबाइल, 01 फर्जी नम्बर प्लेट, 01 अवैध तमन्चा 315 बोर एवं 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर किये गये बरामद ।
इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना पछायगांव पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही ।
इटावा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 17/18.07.2023 की रात्रि को थाना पछायगांव पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत चौकी कोरी कुँआ पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैंकिग की जा रही थी तभी आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि इटावा एवं अन्य जनपदों से वाहन एवं मोबाइल चोरी करने वाला 01 व्यक्ति मोटर साइकिल पर सवार होकर उदी की ओर से जनपद आगरा की ओर जा रहा है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान 01 मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को चौकी कोरी कुँआ से गिरफ्तार किया गया ।
पकड़े गये अभियुक्त की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 05 मोबाइल बरामद किये गये । बरामद मोबाइलों के सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा यह मोबाइल इटावा एवं अन्य जनपदों के विभिन्न स्थानों से चोरी किये गये हैं तथा मोटर साइकिल के बारे में बताया कि यह मोटर साइकिल मेरे द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत नुमाइश पण्डाल से चोरी की गयी थी इसी प्रकार मेरे द्वारा अन्य 02 मोटर साइकिल भी चोरी की गयी है, अभियुक्त की निशादेही के आधार पर 02 अन्य चोरी की मोटर साइकिल को गाँव बहादुरपुर में यात्री प्रतिक्षालय के पास से बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पछायगांव पर मु0अ0सं0 35/2023 धारा 411/413/420 भादवि व मु0अ0सं0 36/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत किया गया है । पंजीकृत अभियोग में
01. मु0अ0सं0 35/2023 धारा 420/411/413 भादवि थाना पछायगाँव जनपद इटावा
02. मु0अ0सं0 36/2023 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना पछायगाँव जनपद इटावा

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनुभव चौधरी थानाध्यक्ष पछांयगांव, उपनिरीक्षक प्रेमचन्द्र, उपनिरीक्षक सौरभ राणा, हेड कांस्टेबल प्रेमबाबू, कांस्टेबल रमन कुमार, कांस्टेबल अभिषेक कुमार, कांस्टेबल मंयक शर्मा, कांस्टेबल चालक सोनू चौधरी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.