फतेहपुर। गंगा बचाओ सेवा समिति, नमामि गंगे एवं जिला गंगा समिति ने सोमवती अमावस्या पर ओमघाट में गंगा आरती का आयोजन किया। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल द्वारा आयोजित गंगा आरती में भक्तों ने दीपदान किया।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह गौतम ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिये लगातार काम कर रही है। इसके साथ ही सभी गंगा भक्तों को चाहिये कि वह गंगा घाटों में साफ सफाई बनाये रखें। भारतीय जीवन बीमा निगम के सहायक ब्रांच मैनेजर धर्मेंद्र राज सिंह ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल द्वारा सोमवती अमावस्या पर आयोजित गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे गंगा भक्तों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। गंगा बचाओ सेवा समिति द्वारा आए हुए सभी गंगा भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर गायत्री परिवार के आरपी दीक्षित, राजेंद्र सिंह गौतम, राम प्रताप सिंह गौतम, वीरेंद्र साहू, सुरेंद्र पाठक, कुसुम सिंह पटेल, विभा सिंह, सुमन गुप्ता रहे। आचार्य रामचन्द्र ने विधि विधान से पूजा अर्चना की।