वाहन चालकों को यातायात नियमों की दी जानकारी – सड़क सुरक्षा पखवाड़े के दूसरे दिन 159 लोगों ने किया प्रतिभाग
फतेहपुर। इक्तीस जुलाई तक मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़े के दूसरे दिन बस, ट्रक, आटो, ई-रिक्शा व टैम्पो-टैक्सी चालकों के अलावा यूनियन पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के प्रति जागरूक करते हुए मार्ग दुर्घटनाओं मंे कमी लाये जाने की बात कही गई।
यह जानकारी देते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बस, ट्रक, आटो, ई-रिक्शा व टैम्पो-टैकसी चालकों के अलावा यूनियन पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। जिसमें सभी को यातायात नियमों की जानकारी देकर सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया गया। उन्होने बताया कि जहानाबाद टैम्पो स्टैंड पर टैम्पों यूनियन अध्यक्ष लाल सिंह व अन्य टैम्पों चालकों के साथ सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। आटो, टैक्सी चालक एवं उनके आश्रितों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पांच लाख का बीमा प्रदान किये जाने हेतु जागरूक किया। सड़क सुरक्षा के प्रति उपस्थित चालकों को जागरूक किया। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। इस कार्यक्रम में 159 लोगों ने प्रतिभाग किया।