बिना रजिस्ट्रेशन के नही चल सकेगे मार्गों पर ई-रिक्शा

फतेहपुर। न्यूज वाणी उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय मे ई-रिक्शा डीलरों की एक बैठक एआरटीओ प्रशासन अरविन्द कुमार त्रिवेदी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी जिसमे ई-रिक्शा डीलरों को निर्देशित किया गया कि बिना रजिस्ट्रेशन के बिक्री न करें। शोरूम मे आने वाले ग्राहकों से पहले रिक्शा का रजिस्ट्रेशन व रोड़ टैक्स जमा कराने का कार्य करें। साथ ही जो महिला रिक्शा लेकर स्वयं मार्गो पर चलाना चाहती हैं उन पर विशेष ध्यान दिया जाये। ऐसी महिलाओं के लिए विभाग से लाइसेंस के साथ उन्हें ड्राइवरी का लाइसेंस प्रशिक्षण के पश्चात् दिया जायेगा। एआरटीओ श्री त्रिवेदी ने ई-रिक्शा डीलरों से कहा कि किसी भी तरह से बिना रजिस्ट्रेशन के बिक्री नही होनी चाहिए पूर्व मे जो रिक्शे बिक्री किये गये हैं उन्हें भी रजिस्ट्रेशन करवाने होगें। यदि कोई पुराने रिक्शे हैं तो उसे बेचकर पुनः विभाग से रजिस्ट्रेशन कराने के बाद मार्गों पर चलाये अन्यथा ई-रिक्शा चालकों के ऊपर कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर सहायक परिवर्तन एसके सिंह के अलावा ई-रिक्शा डीलर मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.