ठगी करने वाले तीन अभियुक्तों को बसरेहर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को  25,000/- रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा आम जनमानस को फ्री पैन-कार्ड बनवाने का लालच देकर धोखाधड़ी कर उनके आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण प्रपत्र लेकर फर्जी डीमेट खाता खोलकर ठगी करने वाले 03 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
कब्जे से धोखाधड़ी कर अर्जित किये गये आधार कार्ड,पैन कार्ड,सिम कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रपत्र तथा धोखाधडी के लिए प्रयोग में लाये जा रहे कम्प्यूटर व लेपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण किये गये बरामद ।
इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बसरेहर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
इटावा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं धोखाधड़ी/ठगी की घटनाओं के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 19/07/2023 को थाना बसरेहर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत कल्ला बाग तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी आपराधिक सूचना प्राप्त हुयी कि 01 व्यक्ति जिसके पास बैग में कुछ संदिग्ध सामान है अमृतपुर धाम के पास खड़ा है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना बसरेहर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करके 01 व्यक्ति को अमृतपुर धाम के सामने से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार व्यक्ति के बैग की तलाशी लेने पर बैग से अधिक संख्या में आधार एनरोलमेन्ट /अपडेट फार्म एवं अलग-अलग टेलीकॉम कम्पनी के मोबाइल सिम, पैन कार्ड, ब्लैंक चैक एवं अन्य प्रपत्र बरामद किये गये ।
अभियुक्त की निशादेही के आधार पर उसके 02 अन्य साथी 01. स्वतन्त्र सिंह पुत्र डोरीलाल 02.शशिकपूर पुत्र दुष्शासन सिंह राठौर को मौहल्ला घटिया अजमत अली थाना कोतवाली जनपद इटावा से गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बसरेहर पर मु0अ0सं0 65/2023 धारा 420/467/468/471 भादवि व 66बी/66सी/66ई आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया ।
पकड़े गये अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि वें लोग गरीब लोगों को फ्री में पैन कार्ड बनवाने का लालच देकर उनसे उनका आधार कार्ड व वोटर आई0डी0 कार्ड आदि महत्वपूर्ण प्रपत्र ले लेते है और उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कम्प्यूटर लैपटाप व अन्य इलैक्ट्रॉनिक सिस्टम का प्रयोग करके फर्जी सिमकार्ड के माध्यम से डीमेट खाता (एन्जल-1, अपस्टॉक, फाइव-पैसा, मोतीलाल शेयर ब्रोकर कम्पनी) खोलकर ठगी करते हैं जिससे उन्हें 01 खाता खोलने के कमीशन के रूप में 400-800/- रूपये मिलता है जिसे वे आपस में बाँट लेते हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम
01. आशीष तोमर पुत्र राजकुमार सिंह तोमर निवासी ग्राम जगसौरा थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा शिक्षा बीकॉम 02. स्वतन्त्र सिंह पुत्र डोरीलाल निवासी हिमाँयूपुर जनता आदर्श स्कूल के पास थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद शिक्षा पॉलीटेक्निक 03. शशिकपूर पुत्र दुष्शासन सिंह राठौर निवासी मेन रोड हिमाँयूपुर नाले की पुलिया से आगे गली नं0 5 थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद शिक्षा बीएससी पंजीकृत अभियोग 01. मु0अ0सं0 65/2023 धारा 420/467/468/471 भादवि व 66बी/66सी/66ई आईटी एक्ट थाना बसरेहर जनपद इटावा । पुलिस टीम में उप निरीक्षक बेचन कुमार सिंह थानाध्यक्ष बसरेहर, उ0नि0 अरविन्द यादव ,उ0नि0 राजकुमार शर्मा ,का0 गजेन्द्र , का0 विनोद, का0 विनीत, म0का0 अनामिका चालक का0 जुबैर ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.