वाहन चालकांे को जागरूक कर की प्रवर्तन कार्रवाई

फतेहपुर। परिवहन विभाग द्वारा मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत तीसरे दिन विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को जहां यातायात नियमों की जानकारी दी वहीं खामियां पाये जाने पर प्रवर्तन कार्रवाई भी की। अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय की ओर से बुधवार को जनपद के विभिन्न चौराहों में दो पहिया वाहन चालकों के हेलमेट (चालक एवं पीछे बैठी सवारी सहित) सीट बेल्ट, मोबाइल फोन, गलत दिशा में वाहन का संचालन करने के विरूद्ध लोगों को जागरूक करते हुए प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। हेलमेट का प्रयोग न करने के अभियोग में 46 चालान किये गये। सीट बेल्ट न लगाने के अभियोग में 12 चालान, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने के अभियोग में 10 चालान, गलत दिशा में वाहन का संचालन करने के अभियोग में 11 चालान किये गये। मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के उल्लंघन के अभियोग में 26 वाहनों के चालान किये गये। जन साधारण में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत पम्पलेट का वितरण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.