जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा आज डीएफओ संजीव सिंह संग गोसांईपुर मोहांव में वृक्षारोपण स्थल का निरीक्षण किया गया।
रोहित सेठ
वाराणसी । मौके पर ग्राम प्रधान ने बताया कि दो वर्ष पूर्व यहां 400 पौधे लगाये गये थे जिसकी फेन्सिंग न होने के कारण आधे से अधिक नष्ट हो गये। इस बार वन विभाग द्वारा पूरे वृक्षारोपण क्षेत्र की फेन्सिंग कटीले तारों से की गयी है जिससे रोपित किए गए शत प्रतिशत पौधों विकसित किये जा सकें।
जिलाधिकारी ने मौके पर एक ऐतिहासिक काल के अवशेषों के साथ मौजूद पोखरे को देखकर उसकी जानकारी अभिलेख के अनुसार प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके स्वरूप को पुनर्जीवित करने और सौंदर्यीकरण किये जाने का निर्देश दिया।
बीडीओ को पोखरे व आसपास सफाई सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने डीपीआरओ व अन्य सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए कि 500 लोगों से श्रमदान करा कर तालाब सहित पूरे क्षेत्र को एक दिन में साफ सुथरा कराया जाये। इसके अलावा जमीन समतल कराने का भी निर्देश दिया।