मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा। ग्राम सभा की जमीन आम रास्ते की परेशानी को लेकर पीड़ित ग्रामीण पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय डीएम ने तत्काल प्रभाव से उपजिलाधिकारी सदर को जांच कर कार्रवाई के दिये आदेश
सदर तहसील मुख्यालय के अंतर्गत के मवई बुजुर्ग गांव में 200 परिवारों की निकलने वाली रास्ते व ग्राम पंचायत की सुरक्षित जमीन पर अवैध रूप से भू-माफिया पुलिस की मिली भगत से कब्जा कर रहे हैं ग्रामीणों ने बताया गाटा संख्या -1882 आम रास्ते ग्राम पंचायत की है, को दबंगई व पैसे के दम पर किया जा रहा है कब्जा, जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने तत्काल प्रभाव से उपजिलाधिकारी आर जगत सांई को लिखित शिकायत पत्र पर जांच के आदेश दिया है
स्थानीय पुलिस से शिकायत की पर नही हुई कार्यवाही,
समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण पीड़ित ने अनशन कर बड़ा प्रदर्शन की दी चेतावनी,
इस मौके पर राजकरन वर्मा प्रधान मव ई बुजुर्ग, रामनारायण, राजू , बड़कू वर्मा, सोमती देवी, बसती, होरी लाल,फूलकली सहित अन्य महिला व पीडित ग्रामीण मौजूद रहे। मामला सदर तहसील अंतर्गत के मवई बुजुर्ग गांव का है।