स्कॉर्पियो गाडी पर फायरिंग करने वाला 15,000/-रू0 का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा स्कॉर्पियो गाडी पर फायरिंग करने वाले 15,000/-रू0 के इनामिया अभियुक्त को अवैध पिस्टल व 01 जिंदा कारतूस सहित इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।

इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना इकदिल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।

दिनांक 08.04.2023 को थाना इकदिल पर वादी ब्रहम प्रकाश तिवारी पुत्र पारब्रह्म तिवारी निवासी मानिकपुर मोहन थाना इकदिल जनपद इटावा द्वारा दिनांक 07.04.2023 की रात्रि मे चितभवन से कुछ दूरी पहले मोटरसाइकिल सवार अमित दुबे, शिवम तिवारी व 01 अज्ञात व्यकित द्वारा स्कॉरपियो गाड़ी को ओवरटेक कर फायरिंग कर धमकाने के संबंध मे सूचना दी गयी । सूचना पर तत्काल थाना इकदिल पर मु0अ0स0 87/2023 धारा 307/336/506 भादवि पंजीकृत किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा मु0अ0सं0 87/23 धारा 307,336,506 भादवि में अभियुक्त शिवम तिवारी पुत्र स्व0 प्रमोद तिवारी पर 15,000/- रू0 का इनाम घोषित किया गया था ।

इटावा जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियो की रोकथाम एवं वांछित/वारण्टी अभियुकतों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे आज दिनांक 20.07.2023 को थाना इकदिल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर गश्त एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान प्राप्त आपराधिक सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 87/23 से संबंधित अभियुक्त शिवम तिवारी पुत्र स्व0 प्रमोद तिवारी को 01 अवैध पिस्टल व जिन्दा कारतूस सहित पक्का बाग ओवरब्रिज की नीचे से गिरफ्तार किया। अभियुक्त से बरामद अवैध पिस्टल से ही वादी मुकदमा ब्रह्म प्रकाश की स्कॉर्पियो गाडी पर फायर किया गया था । अभियुक्त से बरामद पिस्टल के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त के नाम 1. शिवम तिवारी पुत्र स्व0 प्रमोद तिवारी निवासी तकिया ट्रान्सपोर्ट महेन्द्रा एजेन्सी के सामने थाना कोतवाली जनपद इटावा । 1. मु0अ0स0 87/2023 धारा 307/336/506 भादवि बढोत्तरी धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना इकदिल जनपद इटावा । पुलिस टीम में कृष्ण लाल पटेल प्रभारी थाना इकदिल, उपनिरीक्षक नागेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अमित, कांस्टेबल नितिन ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.