फतेहपुर। धरा को हरा-भरा बनाये जाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के क्रम में भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने कई ग्राम सभाओं में धरती के गहने रोपने का काम किया। साथ ही आमजन को पौध लगाकर संरक्षण का संदेश भी दिया।
भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह की अगुवाई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता बिंदकी विधानसभा के ग्राम दरियापुर, अल्लीपुर, कमरापुर पहुंचे। जहां फलदार एवं छायादार पौध रोपित किए। जिलाध्यक्ष ने उपस्थित दिव्यांगजनों को पौध भी वितरित किये। उन्होने कहा कि वृक्ष हमें जीवनरूपी आक्सीजन प्रदान करते हैं। साथ ही वृक्षों से औषधि व फल भी प्राप्त होते हैं। यदि धरा पर हरियाली नहीं होगी तो पर्यावरण संतुलन बनाये रखना आसान नहीं होगा। इसलिए पौधे अवश्य लगायें और उनका संरक्षण भी करें। इस अवसर पर सुनिधि तिवारी, डॉ. दिनेश कुमार, रामचंद्र पाल, रामकुमार साहू, रमेश साहू, बड़कू सिंह, अजय विश्वकर्मा के अलावा तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।