युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन हत्यारोपियों को पुलिस मुठभेड मे किया गया गिरफ्तार

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन हत्यारोपियों को पुलिस मुठभेड मे किया गया गिरफ्तार । कब्जे से दो तमंचा, दो जिन्दा कारतूस,दो खोखा कारतूस व एक अवैध चाकू तथा घटना में प्रयुक्त एक रॉयल इनफिल्ड बुलेट मोटर साइकिल की गयी बरामद ।

इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलान्स टीम व थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही ।

वादी रामनरेश पुत्र सोभरन सिंह निवासी हिद्दपुरा थाना चौबिया इटावा द्वारा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पर तहरीरी सूचना दी गयी थी कि दिनांक 17.07.2023 की रात्रि को विनय यादव, आशुतोष भदौरिया, पृथ्वीराज भदौरिया, रोहन चौहान, छोटू उर्फ फौजी यादव ने उसके पुत्र शिवम की गोली मारकर हत्या कर दी । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना फ्रेंड्स कालोनी पर मु0अ0सं0 202/2023 धारा 148/149/302/34 भादवि पंजीकृत किया गया ।

उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा एसओजी/सर्विलान्स टीम व थाना फ्रेंड्स कॉलोनी से पुलिस टीमों का गठन किया गया ।

इटावा जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियो की रोकथाम एवं हत्या की घटनाओं के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना क्षेत्रांतर्गत दिनांक 17.07.2023 को हुई हत्या की घटना के अनावरण हेतु एसओजी/सर्विलान्स व थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस टीम थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी तभी प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर नवीन मण्डी के पास हुई युवक शिवम की हत्या से संबंधित अभियुक्तों को गठित पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान अवैध असलाह, जिंदा व खोखा कारतूस तथा घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित दतावली नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।

पकडे गये अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से दो तमंचा, दो जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस व एक अवैध चाकू बरामद किया गया तथा पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 17.07.2023 की रात्रि को जब हम लोग मोटरसाइकिलों से नवीन मंडी के पास से जा रहे थे तो शिवम द्वारा हमारे साथ गाली गलौज की गयी तथा मारपीट करने को उतारू हो गया इसी बात को लेकर हम लोगों तथा हमारे दो अन्य साथियों ने शिवम की गोली मारकर हत्या कर दी थी । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी तथा पुलिस मुठभेड के संबंध में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पर धारा 307 भादवि व धारा 3/4/7/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किये गये तथा घटना में प्रयुक्त मो0साइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है । मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम निरंतर प्रयासरत है ।

गिरफ्तार अभियुक्त के नाम

1. आशुतोष भदौरिया उर्फ शम्भू ठाकुर पुत्र स्व0 मनोज भदौरिया निवासी लक्ष्मण कॉलोनी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा ।

2. पृथ्वीराज भदौरिया उर्फ राजा ठाकुर पुत्र स्व0 मनोज भदौरिया निवासी लक्ष्मण कॉलोनी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा ।

3. रोहन चौहान पुत्र राघवेन्द्र चौहान निवासी ओमपुरम कॉलोनी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा ।।पुलिस टीम प्रथम टीम में उपनिरीक्षक समित चौधरी प्रभारी एसओजी/सर्विलान्स मय टीम ।द्वितीय टीम में निरीक्षक रमेश सिंह प्रभारी थाना फ्रेंड्स क़ॉलोनी इटावा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अंकुश राघव, उपनिरीक्षक प्रशान्त कुमार, हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल नौरतन, कांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल शनि शर्मा, चालक कांस्टेबल बीनू पंवार ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.