लायंस क्लब वाराणसी सिटी का 34 वां अधिष्ठान समारोह नंद गांव सारनाथ में संपन्न

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

वाराणसी : लायंस क्लब वाराणसी सिटी का 34 वां अधिष्ठान समारोह नंद गांव सारनाथ वाराणसी में धूमधाम से मनाया गया प्यारी बच्ची का मायरा सिंह द्वारा इस वंदना से प्रारंभ समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन से किया गया ध्वज वंदना मनीष सिंह द्वारा एवं नैतिक सिद्धांत शशि मेमन द्वारा प्रस्तुत कर राष्ट्रीयता एवं नैतिकता का बोध कराया गया.

निवर्तमान अध्यक्ष लायन की जयंथी द्वारा अतिथियों का स्वागत के पश्चात वर्ष पर्यंत सहयोग के लिए सबको विशेष आभार प्रकट किया गया अपने मनमोहक सरल एवं अनूठे अंदाज से अधिष्ठान अधिकारी उप मल्टीपोल काउंसलिंग चेयरमैन सौरव कानने अध्यक्ष कृष्ण बल्लभ दास सोनावाला सचिव अनिल टंडन व कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल एवं संपूर्ण टीम को उनके कर्तव्यों को बताते हुए शपथ दिलाकर अधिष्ठापन किया अपने उद्बोधन में कहा कि वाराणसी सिटी मॉडल क्लब है परंतु इसके प्रत्येक कार्य एक मॉडल है जिसका अधिष्ठापन कराकर मैं गवर्नमेंट हो रहा हूं क्लब द्वारा दो नए क्लब लायंस क्लब का शिव लायंस क्लब बनारस को प्रायोजित करने के लिए विशेष बधाई दी मुकुंद लाल टंडन प्रकाश टंडन शिव कुमार अग्रवाल कृष्ण बल्लभ दास सोना वाला गोपालदास अग्रवाल एलसीआई अपने योगदान के लिए उनको सम्मानित किया गया क्लब की परियोजना लायंस नेत्र बैंक मंडल 321 का एकमात्र बैंक है जो कि लायंस के सानिध्य में लोगों को प्रदान कर रहा है मुख्य वक्ता गैट एरिया लीडर डॉ क्षितिज शर्मा लायंस लीडर्स अपने जीवन में अनुशासन स्वच्छता एवं जरूरतमंदों की सेवा के प्रति समर्पण की भावना को आत्मसात करके अच्छा लीडर बन सकता है मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष लायन जी एन श्रीवास्तव ने निर्वाचित टीम एवं सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए मंडल के नारे सर्व विद प्राईड का आवाहन किया एवं मंडल प्रोग्राम को प्रमाणित कर समाज के उत्थान में योगदान देने के लिए प्रेरित किया दीक्षा अधिकारी प्रथम उपमंडल लायन बलबीर सिंह बग्गा ने नए सदस्यों को सेवा के प्रति समर्पण की शपथ दिलाकर क्लब के लायन सदस्य के रूप में मनोनीत किया उन्होंने कहा कि यह मंडल का मार्ग निर्देशन क्लब है सम्मानित अतिथि उप मंडल अध्यक्ष डॉ दुबे ने साथ साथ मिलकर सेवा कार्य करने का आह्वान किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.