परशुराम सेवा समिति ने 50 मेधावियों को सम्मानित किया, मेधावी छात्र/छात्राएं को सम्मानित करना ही समिति का मुख्य उद्देश्य : डॉ. सुशील सम्राट
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इकदिल, परशुराम सेवा समिति उ. प्र. का मेधावी सम्मान समारोह रविवार को नगर पंचायत इकदिल के बैंकट हाल में सम्पन्न हुआ l कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम जी की प्रतिमा व माँ सरस्वती जी की पूजा अर्चना के साथ किया गया l शिक्षक भगवान दास ने काव्य पाठ किया l सम्मान समारोह में हाईस्कूल व इंटर मीडियेट के 50 मेधावी छात्र/ छात्राओं को प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह व परशुराम जी की पट्टिका से सम्मानित किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक कृष्ण मोहन अग्निहोत्री ने की तथा संचालन प्रदेश महामन्त्री जयशिव मिश्रा ने किया l मुख्य अतिथि के रूप में अवधेश कुमार मिश्रा (प्रधानाचार्य श्री जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज बुआपुर) उपस्थित रहे l कार्यक्रम में परशुराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील सम्राट ने समिति के बारे में जानकारी देते बताया कि समिति लगातार सामाजिकता कार्यों में आगें रहती है l उन्होंने कहा कि मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करना ही समिति का मुख्य उद्देश्य है l मुख्य अतिथि अवधेश कुमार मिश्रा ने कहा कि छात्र/ छात्राएं नियमित पढाई करें और पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहें l अध्यक्षता कर रहे संरक्षक कृष्ण मोहन अग्निहोत्री ने कहा कि छात्र/ छात्राएं मेहनत और लगन के साथ पढाई करें और अपने माता/पिता व गुरु का नाम रोशन करें l कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक हरिप्रकाश चौधरी, राजकुमार दीक्षित, प्रदेश मीडिया प्रभारी धीरज अग्निहोत्री, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्रदेव दुबे, सदस्य शरद शुक्ला,जिला अध्यक्ष रोहित चौधरी, महामन्त्री राज तिवारी, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष गीतिका तिवारी, महामंत्री खुशी उपाध्याय, मुस्कान उपाध्याय, नगर अध्यक्ष इटावा अमन चतुर्वेदी, नितिश पुरवार जिला उपाध्यक्ष नगर उद्योग व्यापार मंडल, रमेश चंद्र राजपूत, विपिन चौधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे l अन्त में प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने उपस्थित छात्र/छात्राओं, अभिभावकों व समिति के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया l