ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इटावा नगर इकाई द्वारा जोधपुर गैंगरेप मामले में गहलोत सरकार का पुतला दहन पक्का तालाब चौराहा पर किया गया। विभाग संगठन मंत्री तरुण बाजपेई ने कहा राजस्थान के जोधपुर में हुये गैंगरेप मामलें के खिलाफ जयपुर में प्रदर्शन कर रहे अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार सिंह मीणा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज कर उन्हें हिरासत में लेना अत्यंत निंदनीय है। सभ्य राष्ट्र व समाज में हिंसा तथा अपराध के लिए कोई स्थान नहीं है। राजस्थान से लगातार महिलाओं के साथ जघन्य अपराध व गैंगरेप जैसे मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे मामलों में बिना किसी राजनीति के कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए तथा अपराधियों को कड़ा दंड मिले।
जिला संयोजक प्रखर शुक्ला ने कहा गहलोत सरकार राज्य में कानून व्यवस्था सुधारने की बजाए अभाविप कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजने में ही व्यस्त है। आने वाले समय में राजस्थान की छात्रशक्ति आपकी अत्याचारी और भ्रष्टाचारी सरकार को आईना अवश्य दिखाएगी। पुतला दहन नगर मंत्री कृष्णा यादव के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर विभाग सहसंयोजक दीपक वर्मा, ऋतिक गुप्ता, संस्कार गुप्ता, सत्यम दुवे, राजन बाजपेई, सुमित पाल, गौरांग श्रीवास्तव, आर्यन, कुशाग्र, ललित यादव, लवकुश तिवारी, मोहित वर्मा, केशव चतुर्वेदी, शिवांग मिश्रा, आकाश श्रीवास्तव, आयूष दुवे, मुकुंद माधव, अनुराग पाल, वैभव श्रीवास्तव सहित आधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।