दिग्विजय सिंह के खिलाफ दाखिल परिवाद में गवाह का बयान हुआ दर्ज

रोहित सेठ

 

 

 

वाराणसी। सोनिया जैन ने कहा दिग्विजय सिंह षड्यंत्र कर रहे हैं, सोनिया जैन का बयान इस प्रकार है जो उनके द्वारा आज माननीय न्यायालय विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी एमएलए कोर्ट वाराणसी उज्जवल उपाध्याय की अदालत में दिया गया है

सोनिया जैन वाइफ पत्नी रॉबीन जैन निवासी मकान नंबर 101 कपूर अपार्टमेंट, सिद्धगिरीबाग थाना सिगरा वाराणसी ने सशपथ बयान दिया है कि मैंने दिनांक 9 /7/ 2023 को ट्विटर पर देखा कि कांग्रेस से राज्यसभा सांसद पूर्व सीएम मध्य प्रदेश सरकार दिग्विजय सिंह द्वारा परम पूज्य गोलवलकर जी के बारे में कूट रचित तथ्यों के साथ एक पोस्ट शेयर की गई थी उस पोस्ट को देखने से मुझे यह लगा कि यह पूछ जानबूझकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भाजपा की छवि खराब करने के लिए और समाज में अंतर धार्मिक और अंतरजातीय विवाद पैदा करने के उद्देश्य से जारी की गई है दिग्विजय सिंह द्वारा जानबूझकर भारत सरकार की निर्वाचित सरकार के खिलाफ लोगों को भड़का कर सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए अल्पसंख्यकों दलितों को भड़काने का षड्यंत्र दिग्विजय सिंह द्वारा कांग्रेस व राहुल गांधी के षड्यंत्र में यह कार्य किया जा रहा है माधव सदाशिव राव गोलवलकर उर्फ गुरु जी ने अपनी पुस्तक वी ओर अवर नेशन हुड डिफाइड में सामाजिक समरसता का बड़ा संदेश दिया है और उनके इस कृति को अपने जीवन का आदर्श मानती हूँ और उनके आदर्श के आधार पर समाज के सभी वर्गों को एक साथ लाकर संपूर्ण भारत राष्ट्र के उत्थान हेतु कार्य कर रही हूं दिव्या सिंह के इस ट्वीट से मेरी भावनाएं आहत हुई है तथा समाज मैं लाखों लोगों की भावनाएं आहत हुई है दिग्विजय सिंह द्वारा यह ट्वीट जानबूझकर समाज में अस्थिरता पैदा करने के लिए वह हम स्वयं सेवकों की मानहानि के लिए किया गया है जब मैंने देखा वह सुना कि शशांक शेखर त्रिपाठी जो कि अधिवक्ता है के द्वारा एक मुकदमा दाखिल किया गया है तो स्वयं बयान देने में आई हूं मैं गोलवलकर जी की किताब पढ़ी हूं उसमें इस तरह का कोई भी कथन नहीं है।

सोनिया जैन का बयान वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार तिवारी और शशांक शेखर त्रिपाठी एडवोकेट ने कराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.