फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर व्यापार मण्डल भी करेगा व्यापारियों को जागरूक

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा। सरकार द्रारा पूरे प्रदेश को फाइलेरिया बीमारी से मुक्त करने की मुहिम में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर भारतीय उधोग व्यापार मण्डल इटावा जनपद में हाथी पाँव की बीमारी से बचाव के लिये जागरूकता अभियान चलाएगा। इसी क्रम में एक वैठक सीएमओ कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी गीताराम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये डिप्टी सीएमओ एवं नोडल अधिकारी फाइलेरिया डॉ.श्रीनिवास यादव ने फाइलेरिया (हाथी पाँव) रोग से सम्बन्धित जानकारी व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को प्रदान करते हुये फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत पोस्टर एवं पम्पलेट व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्रारा संयुक्त रूप से जारी किया गया। व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने संयुक्त रूप से बताया व्यापार मंडल द्रारा फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर बेनर, पोस्टर एवं लाउडस्पीकर द्रारा अभियान को गतिशीलता प्रदान की जायेगी साथ ही जनपद के बाजारों, कारखानों, स्कूल, कॉलेजो एवं सार्वजनिक स्थानों पर बूथ लगाकर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से फाइलेरिया की दवा खिलाई जायेगी। सीएमओ ने बैठक में बताया फाइलेरिया बीमारी से संबंधित स्पष्ट कोई लक्षण नहीं होता है बुखार, बदन में खुजली और पुरुषों के जननांग और उसके आस-पास दर्द व सूजन की समस्याएं हो जाती है। इसके अलावा पैरों और हाथों में सूजन, हाइड्रोसील (अंडकोष में सूजन) और भी कई अन्य तरह से फाइलेरिया के लक्षण देखने व सुनने को मिलते हैं। इस बीमारी में सबसे पहले हाथ और पांव दोनों में हाथी के पांव जैसी सूजन आ जाती है। उप राज्य कार्यक्रम मैनेजर लखनऊ विकास द्विवेदी ने कहा हाथी पाँव में दिव्यांगता बढ़ने के साथ ही उक्त व्यक्ति कामकाज में पूरी तरह से अक्षम हो जाता है। नौकरी पेशा या व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति के अपंग होने की स्थिति में परिवार पर इसका बुरा असर पड़ता है। जिला समन्वयक फाइलेरिया सुनील कुमार ने बताया फाइलेरिया घातक बीमारी यह साइलेंट रहते हुए मानव शरीर को काफी नुकसान पहुंचाती है। इस बीमारी की जानकारी समय पर मरीजों को नहीं हो पाती है। इसलिए बचाव और सजगता से ही फाइलेरिया के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है। नगर क्षेत्र समन्वयक शुभम रस्तोगी ने कहा व्यापार मंडल के सहयोग से फाइलेरिया का जागरूकता अभियान चलाने से एक बहुत बड़े वर्ग को बीमारी की दवा खिला कर बचाने में सहयोग मिलेगा। बैठक में व्यापार मण्डल की कानपुर मण्डल अध्यक्ष आकांक्षा गुप्ता, मण्डल उपाध्यक्ष डॉ.सुधीर गुप्ता, नगर अध्यक्ष रजत जैन, महिला जिला महामंत्री दीपिका गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष प्रशान्त दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, शहर महामंत्री सर्वेश जोशी, शिरोमणि सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.