फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मोटर साइकिल का प्रयोग करने वाले भरथना पुलिस द्वारा दो अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा फर्जी नं0 प्लेट लगाकर मोटर साइकिल का प्रयोग करने वाले दो अन्तर्राज्यीय वाहन चोर किये गये गिरफ्तार ।

कब्जे से चोरी की गयी दो मोटरसाइकिल, एक तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर किये गये बरामद ।

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना भरथना पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही ।

जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 27.07.2023 को थाना भरथना पुलिस द्वारा उमरसेड़ा नहल पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी चैकिंग के दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर 02 मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्तियों को उमरसेड़ा नहल पुल से बाहरपुरा नहर पुल की जाने वाली पट्टी से समय 21.30 बजे गिरफ्तार किया गया। पहले व्यक्ति से मोटर साइकिल अपाचे बिना नम्बर प्लेट एवं दूसरे व्यक्ति से मोटर साइकिल पैसन प्रो0 फर्जी नम्बर प्लेट नं0 UP78 CX7385 बरामद की गयी।

पकडे गये व्यक्तियों की पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो शिवम के कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये एवं बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ की गयी तो पहली मोटर साइकिल के सम्बन्ध में उनके द्वारा बताया गया कि यह मोटर साइकिल हम दोनों ने मिलकर 04 वर्ष पूर्व दिल्ली से चोरी की थी तथा दूसरी मोटर साइकिल के सम्बन्ध में बताया गया कि यह मोटरसाइकिल हम लोगों ने 06 माह पूर्व दिवियापुर, औरैया से चोरी की थी जिसको हम फर्जी नं0 प्लेट लगाकर चला रहे है ।

उक्त गिरफ्तारी एवं बरमादगी के संबंध में थाना भरथना पर मुं0अ0सं0 218/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व धारा 411/420 भादवि एवं मु0अ0सं0 219/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। पंजीकृत अभियोग 01. मु0अ0सं0 218/2023 धारा 41/102 सीआरपीसी व धारा 411/420 भादवि थाना भरथना जनपद इटावा 02. मु0अ0सं0 219/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शिवम कश्यप थाना भरथना जनपद इटावा गिरफ्तार अभियुक्त के नाम 01. शिवम कश्यप पुत्र गया प्रसाद निवासी रमायन थाना भरथना जनपद इटावा उम्र 22 वर्ष जाति कश्यप । 02. राहुल पुत्र वीर बहादुर उर्फ भोले निवासी रमायन थाना भरथना जनपद इटावा उम्र 22 वर्ष जाति कश्यप । पुलिस टीम प्रथम टीम में उपनिरीक्षक समित चौधरी प्रभारी एसओजी/सर्विलान्स मय टीम । द्वितीय टीम में निरीक्षक भूपेन्द्र राठी प्रभारी निरीक्षक थाना भरथना, उपनिरीक्षक पूर्णा तिवारी, उपनिरीक्षक अरूण कुमार, हेड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सुमित, का0 गुल मोहम्मद, महिला कांस्टेबल लक्ष्मी वर्मा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.