नई दिल्ली। अंडमान द्वीप पर शुक्रवार देर रात भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई। फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। किसी भी तरह का अलर्ट भी जारी नहीं किया गया है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप देर रात करीब 12 बजकर 53 मिनट पर महसूस किया गया। इसका केंद्र जमीन से 69 किलोमीटर गहराई में था।
इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र सियांग जिले के पांगिन के उत्तर में 10 किमी की गहराई में था। इससे पूर्व 22 जुलाई को 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था।