ऑन जॉब ट्रेनिंग से मिलेंगे रोजगार के नये अवसर: माधुरी

फतेहपुर। निखार वूमेन्स ट्रेनिंग एंड डेवलपमेन्ट इंसटीट्यूट के तत्वाधान में आईटीआई छात्राओं को ऑन जॉब ट्रेनिंग प्रमाण पत्र वितरण किया गया। मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण परिसर में विभिन्न ट्रेडों में अध्यनरत छात्राओं के लिये निखार वूमेन्स ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट इंसटीट्यूट की ओर से जॉब ट्रेनिंग प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फैमिली कोर्ट जज अंजली व डीडीओ प्राचार्य शैलेन्द्र द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात जहानाबाद एव सदर के औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में पढ़ने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। निखार वूमेन्स ट्रेनिंग एंड डेवलपमेन्ट इंसटीट्यूट की निदेशक एवं आईटीआई ब्रांड एंबेसडर डॉ. माधुरी ने बताया कि आईटीआई परिसर स्थित जहानाबाद एवं सदर के केंद्रों में प्रशिक्षण लेने वाली 60 छात्राओं को संस्थान की ओर से 21 दिनों व तीन माह की ऑन जॉब ट्रेनिग दी गयी है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के पश्चात प्रशिक्षणार्थी को न केवल रोजगार के अवसर बढेंगे बल्कि स्वरोजगार के लिये भी मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। इस मौके पर अनुदेशिकायें व स्टूडेंट मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.