कंटूरा विजन लेसिक अब पूर्वांचल में भी ए. एस. जी. आई. हॉस्पिटल “काशीवासियों को मिली सावन की सौगात”

रोहित सेठ

 

 

 

 

वाराणसी।  सावन के चतुर्थ सोमवार पर आज देश के सर्वोत्तम व सबसे बड़े नेत्र चिकित्सा संगठन ए.एस.जी. आई हॉस्पिटल को महमूरगंज वाराणसी स्थित श्रृंखला में माननीय वाराणसी कैण्ट विधायक

श्री सौरभ श्रीवास्तव जी के कर कमलों से विश्व की अत्याधुनिक एवं उत्कृष्ठतम् कंटूरा विजन लेसिक मशीन का उद्घाटन हुआ।

आयोजन की भव्यता बढ़ाने के लिये ए.एस.जी.आई. हॉस्पिटल वाराणसी के डॉक्टरों की पूरी टीम जिनमें कि डॉ. कुणाल विक्रम (फेकोरिफ्रेक्टिव एवं कॉर्निया सर्जन), डॉ. कार्तिकेय सिंह (विट्रियो- रेटिना सर्जन), डॉ. अपेक्षा अग्रवाल ( पीडियाट्रिक ऑप्थेलमोलॉजिस्ट), डॉ. अनूप सिंह (फेकोरिफ्रेक्टिव एवं कॉर्निया सर्जन) डॉ. फरनाज (फेको रिफ्रेक्टिव), डॉ. नितिश दीक्षित (फेकोरिफ्रेक्टिव सर्जन) व डॉ. जय सिंह (विट्रियोरेटिना सर्जन) मौजूद रहे। कार्यक्रम को सुगमता पूर्वक चलाने के लिये ए.जी. एम. मो उवैद, नेहा सराओगी, आकाश, महेश, अरुण, ओम, संतोष, वैशाली विशेष रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.