वांछित 15,000/- रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज वाणी इटावा पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्यारोपी, 15,000/- रूपये के इनामिया एक वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना इकदिल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
दिनांक 10.06.2023 को वादी भुरे सिंह पुत्र जोधा निवासी मोड़ा बगियान तहसील बनी जिला कठुआ, जम्मु कश्मीर द्वारा थाना इकदिल पर अपने पुत्र को सुरम पुत्र विशनदास आदि 05 व्यक्तियों द्वारा साजिश कर मारपीट करने तदोपरान्त इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो जाने के संबंध मे लिखित तहरीर दी गयी । जिसके संबंध मे थाना इकदिल पर मु0अ0स0 140/2023 धारा 147/304 भादवि पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा मु0अ0स0 140/2023 धारा 304 भादवि मे वांछित अभियुक्त सूरम उर्फ कौशल कुमार पुत्र विशन दास पर 15,000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
इटावा जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना इकदिल पुलिस द्वारा आज दिनांक 04.08.2023 को थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मु0अ0स0 140/2023 धारा 304 भादवि के वांछित 15,000/- रुपये के इनामिया अभियुक्त सूरम उर्फ कौशल कुमार पुत्र विशन दास को सावित्री कोल्ड स्टोर पक्का बाग इटावा के पास से समय 10.00 बजे गिरफ्तार किया ।
मुकदमा उपरोक्त मे 01 अभियुक्त बबलु पुत्र कृष्णचन्द्र निवासी ग्राम मोडा बगियान ढग्गर बनी कठुआ जम्मु कश्मीर को दिनांक 12.07.2023 को गिरफ्तार किया जा चुका है ।पंजीकृत अभियो मु0अ0स0 140/2023 धारा 304 भादवि थाना इकदिल जनपद इटावा । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. सूरम उर्फ कौशल कुमार पुत्र विशन दास निवासी ग्राम मांजनू मलाड थाना मल्हार जनपद कठुआ जम्मू कश्मीर उम्र 21 वर्ष
पुलिस टीम निरीक्षक कृष्णा लाल पटेल प्रभारी थाना इकदिल, निरीक्षक यशवंत सिंह, का0 दीपक कुमार, का0 सौरभ कुमार ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.