फतेहपुर : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों की चे¨कग कर रही इलाकाई पुलिस टीम ने मलवां हाइवे पर एक फाइनेंस कंपनी का अफसर बताकर चार पहिया गाड़ियों को रोककर वसूली करने में मशगूल बिना नंबर की स्कार्पियो सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को धर दबोचा। पकड़े गए स्कार्पियों सवारों से पुलिस पूछताछ कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। प्रशिक्षणारत क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विजय प्रताप ¨सह, उपनिरीक्षक महादेव प्रसाद मय फोर्स हाईवे पर चार पहिया वाहनों की सघन चे¨कग में मशगूल थे। तभी हाइवे से गुजर रहे चार पहिया वाहन चालकों से शिकायत मिली कि एक स्लेटी कलर की स्कार्पियो सवार कुछ लोग गाड़ियों से वसूली कर रहे हैं, जिस पर पुलिस टीम ने चितौरा मोड़ के पास पहुंचकर स्कार्पियो को पकड़ लिया, जिसमें सवार अब्दुल कादिर व उसके बेटे मो. शमी -जोशियाना कोतवाली व मोहित त्रिपाठी – महादेवन टोला कोतवाली को पुलिस ने धर दबोचा। एसओ विजय प्रताप ¨सह ने बताया कि पकड़े गए पिता-पुत्र समेत तीनों के पास से फर्जी आईडी, सिम कार्ड व बिना कागजात की गाड़ी बरामद हुई है, जो अपने आप को एक कंपनी का फाइनेंस अफसर बता रहे हैं, लेकिन कोई साक्ष्य नहीं दे सके। जिस पर इन तीनों पर गाड़ियों से अवैध वसूली करने का मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। कहा कि बिना नंबर की स्कार्पियो की जांच पड़ताल की जा रही है।