महाराष्ट्र के थाणे जिले की पुलिस ने दो भाइयों समेत तीन लोगों को एक युवक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तीनों ने मिलकर अपनी बहन के लिव इन पार्टनर की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद तीनों ने शव को उल्हास नदी में फेंक दिया। अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। आरोपियों की पहचान शोएब शेख, इरशाद शेख और उनके दोस्त हेमंत बिछवाड़े के रूप में हुई है।
खबर के अनुसार, शोएब और इरशाद की बहन मुमताज शहबाज शेख (25) नामक युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रहती थी। दोनों बीते कई सालों से लिव इन रिलेशन में रहते थे और दोनों के दो बच्चे भी थे। मुमताज तलाकशुदा है। शुक्रवार को शहबाज घर नहीं लौटा तो उसके पिता ने कल्याण के खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो शक की सुईं मुमताज के दो भाइयों शोएब और इरशाद की तरफ मुड़ गई। इन दोनों का दोस्त हेमंत बिछवाड़े भी पुलिस के शक के घेरे में आ गया। पुलिस ने तीनों को उठाकर सख्ती से पूछताछ की तो तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि उनकी बहन का लिव इन पार्टनर शहबाज शेख अक्सर उनकी बहन से मारपीट और झगड़ा करता था। साथ ही उनका परिवार बहन के लिव इन रिलेशन में रहने से भी शहबाज से नाराज था।