ब्यूरो संजीव शर्मा
प्रदेश भर के समस्त निजी विद्यालय मंगलवार को एक दिन के लिए हैं बन्द
न्यूज़ वाणी इटावा।आजमगढ़ जनपद के चिल्ड्रंस गर्ल्स स्कूल में स्कूली छात्रा के स्कूल बैग में मोबाइल मिलने पर शिक्षक द्वारा डांटे जाने के बाद छात्रा द्वारा अति आवेश में आकर की गई दुखद आत्महत्या की घटना के बाद बिना किसी जांच के प्रिंसिपल और शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर मगंलवार को सहोदय कॉम्प्लेक्स इटावा संगठन से जुड़े सभी विद्यालयों द्वारा शिक्षण कार्य से विरत होकर अपना मूक विरोध दर्ज करा कर शासन से निष्पक्ष जांच की मांग की गई,साथ ही सभी विद्यालयों में आज बच्ची की दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए सामूहिक श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।विदित हो कि आजमगढ़ के एक निजी विद्यालय में बच्ची द्वारा की गई दुखद आत्महत्या की घटना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल एवं शिक्षक की बिना जाँच के ही गिरफ्तारी कर ली गई थी जिसके विरोध स्वरूप यूपी के सभी निजी स्कूल मंगलवार को पूरे उत्तर प्रदेश में अपने विद्यालय बन्द करके अपना अपना मूक विरोध दर्ज करा रहे हैं।
सहोदय कॉम्पलेक्स इटावा के अध्यक्ष सेंटमेरी इन्टर कालेज के प्रिंसिपल फादर जॉबी जोसेफ ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी एसोसियेशन के आवाह्न पर मंगलवार को जनपद इटावा के सभी निजी विद्यालयों द्वारा घटना की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा को सहोदय कॉम्प्लेक्स इटावा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सौंपा गया है। ज्ञापन देने के दौरान सहोदय कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष फादर जोबी जोसेफ सहित संगठन के सचिव अनूप मिश्रा,कोषाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव एवम संगठन के मीडिया प्रभारी सौरभ दुबे मौजूद रहे।