पुराने विवाद के चलते घर से आभूषण चोरी हो जाने की झूठी सूचना का इटावा पुलिस द्वारा किया गया खुलासा।

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज वाणी इटावा पुराने विवाद के चलते घर से आभूषण चोरी हो जाने की झूठी सूचना का इटावा पुलिस द्वारा किया गया खुलासा।
वादी की निशादेही पर चोरी दिखाये गये समस्त आभूषण किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना चकरनगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
आपको बताते चलें दिनांक 02/03.08.2023 की रात्रि मे अविता देवी पत्नी जितेन्द्र सिंह निवासी रम्पुराघार थाना चकरनगर इटावा के द्वारा लिखित तहरीर देकर घर मे चोरी हो जाने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 56/23 धारा 457/380 भादवि0 पंजीकृत कराया गया था । जिसके सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु थाना चकरनगर से टीम गठित की गयी थी । गठित पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे गहनता से जांच व पूछताछ की गयी तो मुकदमा उपरोक्त मे वादिया अविता देवी पत्नी जितेन्द्र सिंह निवासी रम्पुराघार थाना चकरनगर जनपद इटावा का अपने पडोसी से पूर्व मे किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इसी बात को लेकर वादिया द्वारा अपने पडोसी को उक्त विवाद को लेकर अपने घर मे चोरी की घटना दिखाकर फसाना चाहती थी । वादिया द्वारा अपने सामान को बिखेरकर जेवरात चोरी जाने का आरोप लगाकर तहरीर दी गयी और सोने चांदी के आभूषण स्वयं ही अलग कर छिपा दिये गये । गठित पुलिस टीम द्वारा गहनता से जांच तथा वादिया से पूछताछ करने पर वादिया द्वारा सही बात बताई गयी तथा चोरी गये समस्त आभूषण स्वयं ही उपलब्ध करा दिये गये । पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार, उपनिरीक्षक शकील अहमद, उपनिरीक्षक मुनीश्वर सिंह, हे0का0 302 प्रमोद कुमार, म0का0 1374 जगन देवी

Leave A Reply

Your email address will not be published.