माध्यमिक शिक्षक संघ ने निकाली बाइक रैली
– सीएम को ज्ञापन भेजकर 16 सूत्रीय मांगों को पूरा किए जाने की मांग
नहर कालोनी से बाइक रैली निकालते शिक्षक।
फतेहपुर। पुरानी पेंशन बहाली, वित्त विहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकांे के समान कार्य के लिए समान वेतन, तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि की मांग को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने नहर कालोनी प्रांगण से बाइक रैली निकाली। कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीएम को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई।
माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला की अगुवाई में सभी पदाधिकारी नहर कालोनी में एकत्र हुए। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कमल सिंह चैहान व अतुल सिंह यादव ने भी हिस्सा लिया। बड़ी संख्या में शिक्षक बाइकों के साथ रैली की शक्ल में नहर कालोनी से निकले और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करते रहे। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीएम को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपकर कहा कि सोलह सूत्रीय मांगांे को लेकर काफी समय से माध्यमिक शिक्षक संघ आवाज उठा रहा है लेकिन आज तक एक भी मांग पूरी नहीं की गई। जिससे शिक्षकों मंे आक्रोश है। मांगों को दोहराये जाने के लिए आज बाइक रैली निकालकर ज्ञापन प्रेषित किया गया है। यदि इसके बावजूद मांग पूरी न की गई तो शिक्षक बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश हो जायेंगे। इस मौके पर छोटेलाल साहनी, पुष्पराज सिंह, शोभराज, विनोद कुमार चैधरी, विजयपाल सिंह के अलावा बड़ी संख्या मंे शिक्षक मौजूद रहे।