कांग्रेस ने की राजस्थान पॅालिटिकल अफेयर्स कमेटी की घोषणा, गहलोत-पायलट समेत कई बड़े नाम शामिल

राजस्थान विधानसभा चुनाव  के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की घोषणा की है, जिसका अध्यक्ष सुखजिंदर रंधावा को बनाया गया है। वहीं, 35 नेताओं को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डोटासरा, भंवर जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट सहित कई बड़े नाम हैं।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की घोषणा की है। साथ ही तमाम वरिष्ठ नेताओं को इसमें शामिल करते हुए 35 नेताओं को कमेटी में जगह दी गई है। इसमें शामिल किए गए नेताओं में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वहीं, सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कमिटी के टॉप पांच नेताओं में शुमार हैं।

पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, कृषि विपणन बोर्ड अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, एआईसीसी के पूर्व महामंत्री और प्रवक्ता मोहन प्रकाश, गुजरात कांग्रेस प्रभारी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा, पंजाब कांग्रेस प्रभारी और पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, राजस्थान सरकार में कृषि और पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया, जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया, ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, महिला और बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश, पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव, आपदा प्रबंधन और राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल, उद्योग और देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत, कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा, खेल और युवा मामले मंत्री अशोक चांदना, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, श्रम कारखाना और बॉयलर्स विभाग राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई समेत तमाम नेताओं को इस कमेटी में जगह दी गई है।

राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, कांग्रेस विधायक रफीक खान, प्रशांत बैरवा, हाकम अली खान, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, कुलदीप इंदौरा, जुबैर खान और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय प्रभारी ललित तूनवाल को भी इसमें शामिल किया गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.