डीएम ने शिवराजपुर के मंदिरों का लिया जायजा

 

– पर्यटन की संभावनाओं को विकसित किए जाने पर दिया बल
मंदिर का निरीक्षण करतीं डीएम श्रुति।
फतेहपुर। बिंदकी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मलवां ब्लॉक की ग्राम पंचायत शिवराजपुर स्थित श्री ठा. रसिक बिहारी मंदिर एवं श्री गिरधर गोपाल मंदिर का जिलाधिकारी श्रुति ने भ्रमण कर जायजा लिया। पर्यटन की आपार संभावनाओं को विकसित किए जाने के दृष्टिगत मंदिर के इतिहास की जानकारी प्रधान से ली। साथ ही पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि मंदिरों के इतिहास के विषय में बेहतर ढंग से जानकारी की जाये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिंदकी मनीष कुमार, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, पर्यटन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित नागरीक उपस्थित रहे। इसके पश्चात बिंदकी तहसील क्षेत्र स्थित प्राचीन रामलीला मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया। रामलीला मैदान के सौंदर्यीकरण, मंच निर्माण, पानी की निकासी, विद्युतीकरण, इंटरलॉकिंग का कार्य कराए जाने के लिए आंगणन बनाने के निर्देश संबंधित को दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिंदकी मनीष कुमार, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, पर्यटन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.