कुत्ते की तेरहवीं पर हवन का आयोजन, दावत खाकर बोले ग्रामीण, बहुत वफादार था मुन्ना

बागपत।भले ही इंसान की मौत के बाद उनके परिजन उसकी आत्मा की शांति के लिए तेरहवीं और ब्रह्म भोज का आयोजन करते हो, लेकिन बिजरौल गांव में कुछ पशु-प्रेमियों ने एक कुत्ते टॉमी की मौत पर उसकी आत्मा की शांति के लिए न केवल शांति यज्ञ किया। इतना ही नहीं ब्रह्म भोज का भी आयोजन किया गया। वहीं, गांव के लोगों ने प्रसाद भी ग्रहण किया।

बागपत जनपद में बड़ौत क्षेत्र के बिजरौल गांव में एक कुत्ता टॉमी उर्फ मुन्ना पूरी गली का ही लाडला था और पूरे मोहल्ले की हिफाजत करता था।ग्रामीणों के अनुसार, करीब 12 वर्ष की आयु में टॉमी उर्फ मुन्ना का छह अगस्त को देहांत हो गया था।

टॉमी की मौत के बाद गुरुवार को गांव वालों ने टॉमी उर्फ मुन्ना की तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया। पहले हवन किया गया, फिर लोगों ने ब्रहा भोज का आयोजन किया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढकर प्रसाद ग्रहण किया।गांव वालों का कहना है कि टॉमी की अच्छाइयों के कारण पूरा गांव उसे आज याद कर रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.