मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुराने बस अड्डे के पास एक धर्मशाला में अपनी बेटियों की शादी तय करने आए भरतपुर के परिवार संग लड़का पक्ष ने टप्पेबाजी कर दी। नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर सामान ले भागे। पीड़ित परिवार ने कोतवाली थाने में शिकायत की है।
दो सगे भाई महेश व रोहताश निवासी ठुमरैला, अलवर ने बताया कि उनका परिचित बलराम सिंह निवासी भरतपुर ने मथुरा की दो युवतियों से शादी कराने का प्रस्ताव रखा था। लड़का-लड़की पक्ष का मिलना तय हुआ। वह रिश्ता तय करने के लिए बलराम के साथ, परिचित मदन, रतन व सोनू को लेकर मथुरा आए। बलराम उन्हें लेकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि के सामने स्थित शांति धर्मशाला में ले गया और यहां एक कमरा बुक किया।
कुछ देर बाद बलराम का परिचित उनके कमरे में पहुंचा। वह अपने साथ समोसे और कोल्ड ड्रिंक लेकर आया था। बलराम एवं उसके साथी को छोड़कर सभी लोगों ने समोसे खाए और कोल्ड ड्रिंक पी। इसके बाद सभी अचेत हो गए। सुबह होश आने पर पता लगा कि उनका सामान गायब है। महेश व रोहताश ने बताया कि शादी कराने वाले उनके 80 हजार रुपये व दो जोड़ी करधनी, हथफूल, पायजेब ले गए हैं।
उन्होंने इसकी जानकारी भरतपुर के जिला पंचायत सदस्य रतन सिंह को दी। उनके आने पर वह शिकायत देने कोतवाली पहुंचे। इंस्पेक्टर कोतवाली संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।