श्रीराम कथा का आयोजन,निकाली गई कलस शोभा यात्रा

 

 

फतेहपुर। तेलियानी विकास खंड के सेमरहटा गांव में 11 दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। कथा के आठवें दिन शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ की स्थापना के लिए कलस यात्रा हाजीपुर गंग गंगा घाट ले जाया गया जहां से कन्याएं जल भरकर लाई। शिव शक्ति शाकेत धर्म प्रचारक करुणा नंद सरस्वती महाराज द्वारा श्रीराम कथा कही जा रही है जिसमे कथा के आठवें दिन श्रीराम जन्म से लेकर सुंदर बाल लीलाओं का वर्णन किया गया शुक्रवार को दूसरे पहर कथा वाचक करुणा नंद सरस्वती ने कथा के दौरान श्रीराम जी के शिष्टाचार को बताते हुए कहा कि “प्रात: काल उठी के रघुनाथा, मात-पिता गुरु नावहीं माथा। आयसु मागि करंहि पुर काजा, देखि चरित हरषई मन राजा॥

 

श्रोताओं को बताया कि जो बच्चे नित्य सुबह उठकर अपने माता- पिता एवं गुरु को प्रणाम करके उनके आज्ञानुसार कार्य करते हैं उनका भविष्य अत्यंत उज्जवल होता है। ऐसा करने से उनका आयु, विद्या, यश और बल में वृद्धि होती है। भगवान राम के बाल्यावस्था से लेकर किशोरावस्था तक के प्रसंग बड़़े ही सरल एवं रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया। कथा के दौरान श्रोताओं की भीड़ बढ़ती गई इस दौरान केमेटी के सत्येंद्र सिंह गौतम, सानू सिंह, पिंटू सिंह, छोटू सिंह, धर्मेद्र, अमन, महेंद्र सिंह, हरिश्चंद्र, आदर्श सिंह, रामदास शिवम, अनमोल आदि तमाम श्रोता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.