जुए के अड्डे पर पुलिस की रेड, सचिव सहित 34 जुआरी गिरफ्तार, मौके से चार लाख रुपये बरामद

राजस्थान के अजमेर में पुलिस ने जुआरियों पर शिकंजा कंसने का काम किया। जिले के रेलवे इंस्टीट्यूट में जुए की फड़ पर पुलिस ने अचानक रेड मारी। इस दौरान करीब 34 जुआरियों को गिरफ्तार किया और जुए के अड्डे से पुलिस ने चार लाख रुपये भी बरामद किए।

जिले की अलवर गेट थाना पुलिस ने रविवार को सीआई श्याम सिंह चारण के नेतृत्व में जुए के ठिकाने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग अजमेर के सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट भवन में जुआ खेल रहे थे। अलवर गेट थाना की पुलिस टीम ने इंस्टीट्यूट सचिव सहित 34 लोगों को धर दबोचा। पुलिस को मौके से चार लाख रुपये से ज्यादा कैश भी मिला है। जानकारी के अनुसार पकड़ा गया सचिव जुआ खिलाने के लिए प्रति व्यक्ति 200 रुपये लेता था। मॉर्टिंडल ब्रिज के पास सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में बीते कई दिनों से जुआ, सट्टा, और शराब पार्टी करने की शिकायते भी आ रही थी। रविवार की देर शाम पुलिस को फिर रेलवे इंस्टीट्यूट भवन में जुआ खेलने की शिकायत मिली। अलवर गेट थानाधिकारी श्यामसिंह चारण ने टीम बनाकर तुरंत छापेमारी की। छापेमारी के दौरान यहां इंस्टीट्यूट सचिव समेत करीब आधा दर्जन रेल कर्मचारी और बाहरी लोग जुआ खेलते पकड़े गए। पुलिस ने 34 लोगों को हिरासत लेकर थाने ले गई।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.