पुलिस की तत्परता से महिला की बची जान

 

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। प्रभारी चौकी मण्डी समिति व ईगल में तैनात पुलिसकर्मियों की तत्परता एवं सुझबुझ से फांसी लगाकर आत्महत्या करने जा रही महिला की जान बचाकर पहुंचाया अस्पताल । दिनांक 13.08.2023 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत कालू कुआं की रहने वाली एक लड़की द्वारा जरिये दूरभाष चौकी मण्डी समिति पर सूचना दी गई की उसकी मां ने घर में कमरे का दरवाजा बन्द करके फांसी लगा लिया है । सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी मण्डी समिति श्री रोशन लाल व ईगल में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा गया कि एक महिला कमरे में अन्दर से दरवाजा बन्द कर फांसी के फंदे पर लटकी है । पुलिसकर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए तुरन्त दरवाजा तोड़कर फांसी के फंदे पर लटकी महिला को नीचे उतारकर उपचार हेतु जिला अस्पताल बांदा ले जाया गया जहां समय पर उपचार होने से महिला की जान बच गई । महिला का उपचार चल रहा है । परिजनों से पूछताछ में पता चला कि महिला पिछले कई साल से बीमार चल रही है और उसका जनपद लखनऊ से इलाज चल रहा है व काफी परेशान रहती थी जिसकी वजह से आज महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की गई ।
पुलिस टीम में .श्री रोशन लाल चौकी प्रभारी मण्डी समिति
2. कां0 उपेन्द्र सिंह
3. कां0 पवन पाल
4. कां0 भूपेन्द्र सिंह
5. कां0 ललित कुमार शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.