पानीपत में पिता ने नैनीताल जाने से रोका तो ताइक्वांडो के नेशनल प्लेयर ने की आत्महत्या, पढ़े पूरी ख़बर

 

हरियाणा के पानीपत में ताइक्वांडो के नेशनल लेवल के खिलाड़ी ने आत्महत्या कर ली। वह दोस्तों के साथ घूमने के लिए नैनीताल जाना चाहता था, लेकिन पिता ने मना कर दिया था। इसी बात से आहत होकर वह घर से बाइक पर चला गया।

कुछ देर बाद परिजनों को उसकी ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को मौके से सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है।

 

 

जानकारी देते हुए प्रवीन ने बताया कि वह गांव महराणा का मौजूदा सरपंच है। उसका चचेरा भाई पुष्पेंद्र (21) था। जोकि ताइक्वाइंडों का गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी था। वह पढ़ाई भी करता था। सोमवार को उसने अपने पिता राजेंद्र को कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने जाना चाहता है।

पिता ने कहा कि अभी पहाड़ों में जगह-जगह बादल फट रहे हैं। सड़कें धंस रही है। इसलिए वह कुछ दिन रुक कर चला जाए। लेकिन पुष्पेंद्र सोमवार को ही जाना चाहता था। पिता ने नहीं जाने दिया। इसी बात से आहत होकर वह घर से बाइक उठाकर निकल गया। कुछ देर बाद GRP से पुष्पेंद्र के सुसाइड किए जाने की सूचना मिली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.