अटल बिहारी की पुण्यतिथि पर बांदा डी.सी.बी की शाखा अतर्रा ने किया मेगा ऋण वितरण का आयोजन

 

ओमप्रकाश गौतम – संवाददाता

अतर्रा/बांदा | भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य रहे स्व० अटल बिहारी वाजपेयी के पुण्यतिथि के अवसर पर सहकारिता विभाग एवं समितियों के साझा प्रयास से देश के किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है, इसी क्रम में आज कोआपरेटिव बैक शाखा अतर्रा द्वारा मेगा ऋण शिविर का आयोजन किया गया |
शिविर में किसान वृंदावन को 120000 रू, पद्मावती को 50000 रु, प्रमोद कुमार को 80000 रू, सहित कुल 19 किसानों को 1510000 रुपये का ऋण स्वीकृति किया गया | कार्यक्रम में बोलते हुए उदित नरायन दि्वेदी ने सहकारिता के माध्यम से किसानों को कैसे आर्थिक रूप से मज़बूत किया जाये इस विषय पर बृहद जानकारी दी, वेद निराला ने किसानों के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयास और कार्यक्रमो की जानकारी किसानों को दी | कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनदयाल दि्वेदी ने की मुख्य अतिथि वेद निराला अध्यक्ष भाजपा अतर्रा, विशिष्ट अतिथि उदित नरायन दि्वेदी अध्यक्ष क्रय विक्रय अतर्रा, शाखा प्रबंधक घनश्याम मौर्य,संचालक क्रय विक्रय अतर्रा ओम प्रकाश गौतम, सचिव राम सिह, रामेन्द्र द्विवेदी सुरेन्द्र सिंह मीडिया प्रभारी भाजपा,सहित किसान वृंदावन, पद्मावती, प्रमोद कुमार, राजेन्द्र आदि मौजूद रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.