फाउंडेशन के सहयोग से लगा स्वास्थ्य शिविर

– डेढ़ सैकड़ा से अधिक मरीजों ने कराया परीक्षण
मरीजों को दवाएं वितरित करतीं फाउंडेशन की संचालिका सौम्या सिंह पटेल।
फतेहपुर। अमर क्रांति फाउंडेशन के तत्वाधान में शहर के जीटी रोड स्थित रामसनेही हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ शिविर एवं औषधि वितरण का आयोजन ग्राम सराय शहज़ादा में किया। जिसमें डेढ़ सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने परीक्षण करवाया। चिकित्सकों ने उन्हें निःशुल्क दवाएं भी वितरित कीं।
स्वास्थ्य शिविर का उद्धाटन तेलियानी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अभिषेक त्रिवेदी ने किया। शिविर में नेत्र परीक्षक एवं चिकित्सक डा अलोक पटेल एवं डा. प्रियंका वर्मा ने मरीज़ों का इलाज किया। आयोजक समाजसेवी सौम्या पटेल ने कहा कि गांव में रहने वाले आभावग्रस्त, वंचित, पीड़ित लोग जो धन के आभाव में उपचार नहीं प्राप्त कर पा रहे थे। उनके लिए इस तरह के शिविर बहुत ही ज़रूरी होते हैं। शिविर में फाउंडेशन के वालेंटियर्स चंद्र प्रकाश, भानु यादव, मानसी एवं केमिस्ट अशोक शर्मा आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.