किशुनपुर : कस्बा से दांदो घाट के मध्य यमुना नदी में बना पीपा पुल गुरुवार को एक हादसे का गवाह होते-होते बचा। चित्रकूट जनपद के बत्ता बिहरवा गांव से खाद्यान्न लादकर आ रहा ट्रैक्टर मय ट्राली अनियंत्रित होकर पुल से नीचे लटक गया, हादसे के बाद तीन घंटे तक पुल में आवागमन बाधित रहा।
चित्रकूट जनपद के बत्ता बिहरवा गांव से गेहूं, बाजरा लादकर किशुनपुर मंडी आ रहा ट्रैक्टर मय ट्राली आधे पीपा पुल में आते ही अनियंत्रित होकर नदी में लटक गया। अपराह्न एक बजे हुए हादसे में ट्रैक्टर चालक छोटेलाल-बत्ता बिहरवा ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई। बताते हैं कि पुल निर्माण में प्रयुक्त सामग्री बेहद जर्जर है। जिसकी वजह से भारी वाहनों के निकलने पर पुल एक ओर झुक जाता है।
बाइक सवार को साइड देने के चक्कर में हुए हादसे के बाद पुल में वाहनों का आवागमन ठप हो गया। दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। वहां मौजूद लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जैसे-तैसे मशक्कत करते हुए बाहर निकाला। शाम चार बजे दोनों ओर का आवागमन बहाल हुआ। पुल में देखरेख कर रहे कर्मचारी विनोद कुमार ने कहा कि ओवरलोड वाहनों को निकालने के लिए मना किया जाता है। जबरन वाहन चालक गाड़ियां निकालते हैं।
वहीं जेई पीडब्ल्यूडी आरके कुश्वाहा का कहना था ओवरलोड वाहनों के लिए पीपा पुल के दोनों ओर चेतावनी बोर्ड लगाने के बाद भी अनुपालन नहीं किया जाता है। क्षमता से अधिक भाड़ा लादकर गाड़ियां निकलती हैं। पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर थाना पुलिस के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भेजे जाएंगे।
News Source :- www.jagran.com