5वीं में पढ़ने वाले मासूम के साथ मारपीट, खेलते हुए धूल उड़कर आंखों में गिरी तो गुस्साए युवक ने लाठी से की पिटाई

 

राजस्थान के बाड़मेर में 5वीं क्लास में पढ़ने वाले नाबालिग मासूम के साथ लाठी से मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। गुरुवार देर रात जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो पुलिस हरकत में आई। रात को ही नाबालिग बच्चे के घर पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। बच्चे को गंभीर चोट नहीं है। मामला बाड़मेर चौहटन मते का तला पनाणियों की ढाणी का है।

 

चौहटन थानाधिकारी जयकिशन ने बताया कि वीडियो दो दिन पुराना 16 अगस्त का है। मते का तला निवासी नाबलिग पांचवीं क्लास में पढ़ता है। दो-तीन दिन पहले घर से करीब 2 किलोमीटर दूर रेत के टीले के पास अपने अन्य साथियों के साथ खेल रहा था। वहीं युवक चोलाराम बकरियां चराते हुए वहां आया। इस दौरान नाबालिग के पैर से रेत उछल कर उसकी आंख में गिर गई। इससे गुस्साए चोलाराम ने बच्चे को पकड़कर लाठी से पीटना शुरू कर दिया।

 

चौहटन थानाधिकारी जयकिशन के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने पर रात को ही मासूम बच्चे के घर पर जाकर पूरे मामले की जानकारी ली। मासूम 5वीं क्लास में पढ़ता है। सोशल मीडिया पर मूक बधिर और गंभीर घायल होने की बात बताई जा रही है वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं है। बच्चा दिव्यांग नहीं है। परिजनों से रिपोर्ट के लिए कहा तो उनका कहना था कि रिश्तेदार जोधपुर गए हुए हैं शुक्रवार को आएंगे तब उनसे बात करके आपको बताएंगे। वहीं आरोपी चोलाराम की तलाश भी की लेकिन वह रात को घर पर ही नहीं पहुंचा। उसकी तलाश की जा रही है।

 

वीडियो करीब 7 मिनट 32 सेकेंड का है। युवक के हाथ में एक लाठी है जिससे वह बच्चे को पीट रहा है। मासूम पर चिल्लाते हुए गालियां दे रहा है और डांट भी रहा है। वहीं बच्चा जोर-जोर से चिल्ला रहा है और रो रहा है।बच्चा युवक से बचने की खूब कोशिश कर रहा है। लेकिन युवक उसको बार-बार पकड़कर लाठी से मार रहा है। वहां पर खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो बना दिया और वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल दिया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.