सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा समारोह में दिलाई शपथ

समारोह में शपथ लेते अधिकारी व कर्मचारी।
फतेहपुर। आगामी 19 व 20 अगस्त को अवकाश होने के कारण पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्म दिवस को लेकर सदभावना दिवस प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल की अध्यक्षता में मनाया गया। उन्होने कहा कि सदभावना दिवस मनाने का विचार सभी धर्म, भाषा और क्षेत्र के लोगों के मध्य राष्ट्रीय एकीकरण/साम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है। उन्होंने विकास भवन के अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं जाति सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक, एकता और सदभावना के लिये कार्य करूंगा/करूंगी। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा/सुलझाऊंगी। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), एआर कॉपरेटिव सहित विकास भवन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.