बाल तस्करी पर लगेगी रोक, बिहार-झारखंड और दिल्ली-मुंबई की ट्रेनों पर होगी इनकी नजर

वाराणसी। रेलवे में बाल तस्करी रोकने के लिए जल्द ही विशेष दल का गठन किया जाएगा। रेलवे बोर्ड में अधिकारियों से वार्ता कर इस संबंध में प्रस्ताव जल्द ही सौंपा जाएगा, ताकि रेलवे में बाल तस्करी पूरी तरह से समाप्त हो सके। साथ ही स्टेशन पर चाइल्ड लाइन संस्थाओं को और सक्रिय किया जाएगा।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने शुक्रवार को रेलवे बोर्ड में सलाहकार शिशिर सिंह के चितईपुर स्थित आवास पर मुलाकात के दौरान यह चर्चा की। इस दौरान रेलवे सलाहकार ने कहा कि योजनागत तरीके से मानव तस्करी पूरी तरह से खत्म करनी है। बिहार, झारखंड से होकर दिल्ली, मुंबई और अन्य महानगरों को जाने वाली ट्रेनों में विशेष दल के जरिये बाल तस्करी रोकने पर जोर देना होगा। बच्चों से श्रम करवाना अपराध की श्रेणी में आता है। इस दौरान बाल आयोग के चेयरमैन का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.