तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, पांढुर्णा रेलवे स्टेशन के पास पैंट्री कार से लपटें उठीं; यात्रियों में मची अफरा-तफरी

 

नई दिल्ली से हैदराबाद जा रही 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। छिंदवाड़ा के पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर बाद ट्रेन की पैंट्री कार से यात्रियों ने धुआं और लपटें उठती देखीं। इस समय ट्रेन नागपुर के लिए आगे बढ़ रही थी।

ट्रेन 18 अगस्त की शाम 4 बजे नई दिल्ली से हैदराबाद के लिए चली है। भोपाल होते हुए 19 अगस्त की सुबह 10 बजे पांढुरना रेलवे स्टेशन से गुजरी। 1 किलोमीटर बाद गायत्री फाटक पर इसे रोका गया। अफरा-तफरी के बीच यात्री नीचे उतरे। रेलवे के अधिकारियों को खबर की गई। आधे घंटे बाद आग को बुझाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

ट्रेन का नागपुर पहुंचने का समय सुबह 7.10 बजे है। पहले दिन की शाम 4 बजे नई दिल्ली से चलकर यह दूसरे दिन की शाम 5 बजे हैदराबाद पहुंचती है। फिलहाल ट्रेन 4 घंटे से ज्यादा की देरी से चल रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.