ग्रेटर नोएडा में सोसायटी से मंदिर हटाने पर हंगामा, गुस्साए लोगों ने काटा बवाल; बिल्डर को बताया हिंदू विरोधी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी सोसायटी के 14 एवेन्यू में हनुमान जी की मूर्ति हटाने को लेकर विवाद हो गया। सोसायटी के लोगों ने बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए जमकर विरोध में नारेबाजी की।
मामला बढ़ता देख बिल्डर प्रबंधन ने सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सोसायटी के लोग मानने को तैयार नहीं है।14 एवेन्यू के निवासियों ने पिछले सप्ताह पार्क में अस्थायी मंदिर बनाकर मूर्ति रख दी थी। नियमित पूजा-अर्चना की जा रही थी। शनिवार की सुबह लोगों को मंदिर समेत मूर्ति गायब मिली। जिसे देख निवासी भड़क उठे। सूचना पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। निवासियों ने बिल्डर को हिंदू विरोधी बताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि सोसायटी के लोगों ने पार्किंग में अवैध तरीके से मंदिर बना दिया था। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत मेंटेनेंस प्रबंधन से की। मेंटेनेंस प्रबंधन ने पार्किंग में बने अस्थायी मंदिर को हटा दिया। मौंके पर पुलिस मौजूद है। लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।