ग्राम पंचायत रहुसत की गौशाला में गौवंशो के मौत के पूरे इंतजाम

 

ओमप्रकाश गौतम संवाददाता

अतर्रा/बांदा | ग्राम पंचायत रहुसत विकासखंड महुआ तहसील अतर्रा में गौसंरक्षण के लिए पंचायत द्वारा सरकारी पैसे से गौसंरक्षण केन्द्र बनाया गया है , लेकिन इस गौशाला में गायो की व्यवस्था के नाम पर मात्र पानी पिलाया जाता है | खुले आसमान के नीचे प्रकृति की मार झेलने के लिए गायें मजबूर है | पंचायत निवासी उमाकांत शुक्ला, धनपत प्रजापति ने बताया कि 24 घंटे में एक बार गायों को खाना दिया जाता हैं | इस समय बरसात का मौसम है, खुले में गायें बधी रहतीं है कच्ची मिट्टी पानी पडने पर इतनी दलदल हो जाती है कि एक फुट पैर गायों के सन जाते हैं, जिसके चलते गायों को खुरहा जैसे रोग जकड लेते हैं और गायों की मौत हो जाती है | रजिस्टर में जितनी गायें दिखाई गयी है मौके पर आधी गायें मिलेगी इस तरह गौवंशो के लिए आने वाले सरकारी धन पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है | लोगों ने मांग की, कि जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध दडात्मक कार्यवाही की जाए |
उपजिलाधिकारी नमन मेहता ने कहा कि कार्यवाही की जायेगी गौवंशो के धन को खाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.