सत्यनारायण समाज सेवा संस्थान की महिलाओं ने हर्षोल्लास से मनाई हरियाली तीज

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा -हरियाली तीज का पर्व महिलाओं ने हरे परिधान पहनकर हर्षोल्लास और ढोलक की थाप पर सावन के गीत गाकर मनाया।
इटावा पक्का तालाब स्थित शिव मंदिर के पास श्री सत्यनारायण समाज सेवा संस्थान की ओर से डॉ.ज्योति वर्मा ने कार्यक्रम का आयोजन किया। शुरुआत महिलाओं ने भगवान भोलेनाथ नाथ की पूजा अर्चना की गई इसके बाद महिलाओं ने ढोलक की थाप पर सावन के गीत और मल्हार गाए अमवा की डार पर झूला तो पड़ गयो, गाकर झूला झूला शिव पार्वती के मिलन के प्रतीक इस पर्व पर सभी ने अपने- अपने हाथों पर मेहंदी रचाई और किसी ने एक तो किसी ने दोनों हाथों पर मेंहदी लगवाई बालिकाओं ने मेंहदी लगाने में काफी सहयोग प्रदान किया।
हरियाली तीज कार्यक्रम में मनोरमा वर्मा,शिखा पाल,पूनम तिवारी,ममता कुशवाहा, सुशीला चतुर्वेदी,आँचल, जागृति वर्मा,अमृषा पटेल,शालिनी,आशा,तृप्ती,आराधना,दीपिका,सुनीता,गीता,वैष्णो,सलोनी,छवि,मोहिनी,नव्या,नूर जेनव,इकरा आदि शामिल रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.