आपसी मतभेद/विवाद को भूल खुशी-खुशी रहने को हुए तैयार

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। पुलिस अधीक्षक महोदय बाँदा श्री अंकुर अग्रवाल जी के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में परिवार परामर्श केन्द्र बाँदा पुलिस टीम और समाजसेवियों द्वारा परिवारिक आपसी झगड़े को समाप्त कराकर सुलह कराते हुए एक परिवार को टूटने से बचाया ।
आवेदिका 1-श्रीमती अंकिता पत्नी भूपेन्द्र निवासी ग्राम पपरेन्दा थाना चिल्ला जनपद बाँदा ने पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया कि उनके पति व ससुरालीजन उनके साथ मारपीट गाली गलौज करते हैं । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतु प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र को निर्देशित किया गया । परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा शिकायतकर्ताओं की शिकायत को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर द्वितीय पक्ष से सम्पर्क करके उन्हें परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया तथा दोनो पक्षों को समझाया गया । दोनो पक्षों द्वारा भविष्य में आपस में लड़ाई झगड़ा न करने तथा परिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गयी । आपसी सुलह होने पर परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा दोनो पक्षों को साथ-साथ आपस में सामन्जस्य बिठाकर एवं परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी तथा यह भी कहा गया कि आपस में तारतम्यता बनाकर रहें ।
समझौता कराने वाली टीम में निरीक्षक श्रीमती सविता श्रीवास्तव 2. पुलिस काउन्सलर ज़ोन सुरेशचंद्र जायसवाल
3.उर्दू अनुवादक श्रीमती कनीज़ ज़हरा शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.