एसपी ने सड़क पर उतरकर सुस्त पुलिस कर्मियों को किया सक्रिय

– शहर के सभी चैराहों पर मुस्तैद दिखी पुलिस
– वाहन चेकिंग करके संदिग्धों से की पूछताछ
बाकरगंज चैराहे पर बाइक का चालान करती यातायात पुलिस।
फतेहपुर। जिले में सुस्त पड़ी पुलिस को सक्रिय करने के लिए पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह स्वयं सड़क पर उतरे और कई मार्गों का पैदल भ्रमण करके पुलिस कर्मियों को कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया। उन्होने दुकानदारों को भी चेताया कि वह भी सक्रिय रहें और अपने प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवायें। उधर एसपी की सक्रियता देखकर सुस्त पुलिस कर्मियों के व्यवहार में भी परिवर्तन देखने को मिला। मंगलवार की सुबह से जिले के सभी थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में गश्त किया और वाहन चेकिंग कर संदिग्धों से पूछताछ भी की।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने सोमवार की शाम पुलिस व पीएसी बल के साथ शहर क्षेत्र के कई मार्गों का पैदल भ्रमण किया था। उन्होने पिकेट ड्यूटी में तैनात सिपाहियों के साथ-साथ चैकी इंचार्जों व यातायात पुलिस कर्मियों को हिदायत दिया था कि वह सक्रिय रहें और आने-जाने वाले हर वाहन व व्यक्ति पर अपनी निगाह बनाये रखें। जिससे अपराधियों के हौसलों को पस्त किया जा सके। एसपी के इस फरमान पर जिले की पुलिस ने पहले ही दिन से अमल करना शुरू कर दिया। पिकेट ड्यूटी में तैनात सिपाही पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते दिखे। उधर यातायात पुलिस ने सभी शहर के सभी चैराहों पर वाहन चेकिंग लगाई और कागजात चेक किए। जिन वाहन चालकों के पास हेलमेट व कागजात नहीं थे उनका चालान किया। साथ ही चार पहिया वाहनों की भी जांच-पड़ताल की गई। पुलिस कर्मी मोबाइल से दूरी बनाये दिखे। शहर की बिगड़ी कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने मन बना लिया है। एसपी का कहना है कि यदि कानून व्यवस्था के साथ किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा। अपराध न रोकने वाले पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.