पीएसी मैदान में हुई जूनियर स्तर की खो-खो प्रतियोगिता

– विजेताओं को शील्ड देकर किया सम्मानित
प्रतियोगिता की विजेता टीम।
फतेहपुर। जूनियर स्तर की खो-खो बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन 12 वीं वाहिनी पीएसी मैदान में किया गया। जिसका शुभारंभ सहायक सेनानायक बाबूलाल यादव एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने किया। जिसमें नगर क्षेत्र, हसवा, खजुहा, धाता, तेलियानी भिटौरा, हथगाम, बहुआ आदि विकास खंड की टीम ने प्रतिभाग किया। जिसमें बालक वर्ग में विजेता भिटौरा ब्लॉक की टीम रही कंपोजिट विद्यालय लतीफपुर; कंपोजिट विद्यालय गौरा कला के बालक संयुक्त रूप से विजेता रहे।
उपविजेता उच्चतर प्राथमिक विद्यालय छिछनी विकास खंड हसवा के बालक रहे। बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय गौरव कला एवं कंपोजिट विद्यालय लतीफपुर की बालिका संयुक्त रूप से विजेता रहीं। उपविजेता उच्चतर प्राथमिक विद्यालय बड़नपुर विकास खंड हसवा की बालिकाएं रहीं। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राजेश कटिहार समस्त ब्लॉक पीटीआई ज्ञानेंद्र चैहान, अमित, शिव प्रताप, अतुल सिंह, आदित्य पांडेय, सोनू, संजीव तेज, मृदुल, गौरव, धनंजय एवं खेल शिक्षक व जिला व्यायाम शिक्षक दिलीप सिंह जिला व्यायाम शिक्षिका सीमा चैहान आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.