डॉक्टर एन के शर्मा, अधिष्ठाता के नेतृत्व में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने चंद्रयान –3 के चंद्रमा पर सफल लैंडिंग का सीधा प्रसारण देखा
✍🏻ब्यूरो संजीव शर्मा
कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में हर्ष की लहर।
न्यूज वाणी इटावा आपको बताते चलें दिनांक 23.08.2023 को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, इटावा में डॉक्टर एन के शर्मा, अधिष्ठाता के नेतृत्व में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने चंद्रयान –3 के चंद्रमा पर सफल लैंडिंग का सीधा प्रसारण देखा। चंद्रयान टीम के ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व मिशन की सफलता पर अधिष्ठाता ने अवगत कराया कि इस अभियान में महाविद्यालय का पूर्व छात्र कम्प्यूटर साइंस ब्रांच के 2011 में पासआउट इंजीनियर शिवि पटेल पुत्र श्याम लाल सिंह, दिनांक 15 मई 2017 से इसरो में साइंटिस्ट एस डी के पद पर कार्यरत है इंजीनियर पटेल चंद्रयान–3 के लैंडिंग टीम में लेडर वन सॉफ्टवेयर सिमुलेशन टीम के हिस्सा रहे हैं यान को चंद्रमा पर उतारने हेतु इस भाग की मुख्य भूमिका होती है। भारत की इस उपलब्धि में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के अधीन संचालित कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर इटावा के छात्र द्वारा दिए गए योगदान के लिए विश्वविद्यालय और महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस करते हुए यहां के छात्रों में एक असीम ऊर्जा का संचार हुआ है।
इस अवसर पर कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने इस छात्र को शुभकामनाएं और बधाई दी है तथा अधिष्ठाता से वार्ता करके इस महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर चुके इस मेधावी छात्र इंजीनियर शिवि पटेल को बुलाकर सम्मानित करते हुए अध्यनरत विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान कराए जाने के निर्देश दिए हैं।